छात्रों के प्रदर्शन से संस्थान के शिक्षक उत्साहित
समस्तीपुर. बिहार बोर्ड बारहवीं साइंस में बेहतर अंक के साथ छात्र-छात्रों के उत्तीर्ण होने से संस्थान के चेयरमैन व शिक्षक उत्साहित हैं. शहर के काशीपुर स्थित टॉपर्स एकेडमी साइंस कोचिंग के चेयरमैन नवीन कुमार सिंह ने संस्थान के छात्रों को इस सफलता पर मिठाई खिला कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य सदैव […]
समस्तीपुर. बिहार बोर्ड बारहवीं साइंस में बेहतर अंक के साथ छात्र-छात्रों के उत्तीर्ण होने से संस्थान के चेयरमैन व शिक्षक उत्साहित हैं. शहर के काशीपुर स्थित टॉपर्स एकेडमी साइंस कोचिंग के चेयरमैन नवीन कुमार सिंह ने संस्थान के छात्रों को इस सफलता पर मिठाई खिला कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य सदैव अनुशासनात्मक व उत्तम शिक्षा देना है. इस वर्ष आये बारहवीं के परिणाम में संस्थान के शिक्षकों के मार्ग दर्शन में तैयारी करने वाले रितुराज, राजू गुप्ता, सबाहत, सोनाली, सुधीर, चांदनी, मिलन आदि ने सत्तर फीसदी से उपर अंक प्राप्त किये हैं. मौके पर एफ. हसन, राहुल कुमार, जे. कुमार, सुधांशु कुमार, प्रशांत कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.