रुपक को मिला प्रथम पुरस्कार
समस्तीपुर. स्थानीय एचपी घोष पेट्रोल पंप के निकट स्थित आलीशान क्र ॉकरी में शुक्रवार को जीते हजारों के उपहार स्कीम के तहत 5वां लक्की ड्रॉ निकाला गया. रुपक कुमार झा को प्रथम पुरस्कार के रूप में टी सेट, उपेंद्र सांइ को बील सेट, मदन कुमार सिंह को हॉटपॉट, डा. करीम साहब को थर्मस, प्रदीप कुमार […]
समस्तीपुर. स्थानीय एचपी घोष पेट्रोल पंप के निकट स्थित आलीशान क्र ॉकरी में शुक्रवार को जीते हजारों के उपहार स्कीम के तहत 5वां लक्की ड्रॉ निकाला गया. रुपक कुमार झा को प्रथम पुरस्कार के रूप में टी सेट, उपेंद्र सांइ को बील सेट, मदन कुमार सिंह को हॉटपॉट, डा. करीम साहब को थर्मस, प्रदीप कुमार को थाली सेट, दिलीप कुमार ठाकुर को भी थाली सेट दिया गया. दुकान के प्रोपराईटर नेयाज अहमद सिद्धिकी के बताया कि अगला लक्की ड्रा 29 मई को निकाला जायेगा.