नियोजित शिक्षकों को मिलेगा उचित वेतनमान : डॉ राय
कल्याणपुर. माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कोष के सदस्य सुरेश राय ने समस्तीपुर के तीनों मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया़ दौरा पर से लौटने के क्रम में कल्याणपुर में हुई बातचीत में सुरेश राय ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सरकार के समक्ष नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं केंद्रीय वेतनमान के अनुरूप रहने की […]
कल्याणपुर. माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कोष के सदस्य सुरेश राय ने समस्तीपुर के तीनों मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया़ दौरा पर से लौटने के क्रम में कल्याणपुर में हुई बातचीत में सुरेश राय ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सरकार के समक्ष नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं केंद्रीय वेतनमान के अनुरूप रहने की मांग रखी है. साथ ही विश्वास जताते हुए बताया कि संघ 9300से 34800 वाले वेतनमान से कम पर कोई समझौता नहीं करेगी़ माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के विश्वास को कभी टूटने नहीं देगी. इसके लिए दृढ़ संकल्पित है़ वहीं सेवाशर्त के साथ-साथ राज्यस्तर पर सभी शिक्षकोें को अपने गृह जिला में एक बार स्थानांतरण देने की बात कहीं़ मौके पर सिद्घार्थ कुमार, दिनेश ठाकुर, शशिरंजन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित थे़