मालपुर पुरवारीपट्टी में नौ शिक्षकों का नियोजन रद्द
दलसिंहसराय. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के निर्देश के आलोक में प्रखंड के मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत में नौ नियोजित शिक्षकों पर गाज गिरी है. पंचायत सचिव ने अपने पत्रांक 13 दिनांक 21 मई 15 के प्रभाव से पंचायत में शिक्षा विभाग की ओर से अमान्य संस्था उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली के निर्गत […]
दलसिंहसराय. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के निर्देश के आलोक में प्रखंड के मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत में नौ नियोजित शिक्षकों पर गाज गिरी है. पंचायत सचिव ने अपने पत्रांक 13 दिनांक 21 मई 15 के प्रभाव से पंचायत में शिक्षा विभाग की ओर से अमान्य संस्था उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली के निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित नौ शिक्षकों का नियोजन रद्द किया है. साथ ही इसकी सूचना बीडीओ व एसडीओ को भी दी है. नियोजन रद्द किये गये शिक्षकों में प्राथमिक मल्लाह टोल मालपुर में पद स्थापित अर्चना कुमारी, नाजिया हसन, रीता कुमारी व आलोक कुमार, प्रावि टरसपुर की श्वेता कुमारी, शशिकांत व प्रियंका कुमारी व प्रावि स्वटयटोल मालपुर में पूजा राज व सुनील कुमार शामिल हैं.