ट्रक की ठोकर से दो लोग घायल
सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोतिपुर गांव के निकट लाइन होटल के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की देर संध्या एक अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का इलाज के लिए ताजपुर […]
सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोतिपुर गांव के निकट लाइन होटल के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की देर संध्या एक अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां आरंभिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां घायलों में शामिल रंजीत महतो को पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित मुरा गांव निवासी कमलेश महतो का पुत्र रंजीत महतो अपने साला मनोज महतो के साथ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव निवासी उमेश महतो के यहां अपने भाई का ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. इससे दोनों जख्मी हो गये. ट्रक चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा.