बूथ से गायब मिलने वाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई

आज सभी मतदान केंद्रों पर खास आयोजनअभियान की मोनेटरिंग के लिए अफसरों की हुई प्रतिनियुक्तिप्रतिनिधि, समस्तीपुर मतदाता सूची के अद्घतीकरण के लिए रविवार को जिला के सभी विधान सभा के सभी बूथों पर विशेष आयोजन किया गया है़ रविवार को जिला के सभी बूथों पर एक साथ सुबह से शाम तक वोटर लिस्ट का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 4:04 PM

आज सभी मतदान केंद्रों पर खास आयोजनअभियान की मोनेटरिंग के लिए अफसरों की हुई प्रतिनियुक्तिप्रतिनिधि, समस्तीपुर मतदाता सूची के अद्घतीकरण के लिए रविवार को जिला के सभी विधान सभा के सभी बूथों पर विशेष आयोजन किया गया है़ रविवार को जिला के सभी बूथों पर एक साथ सुबह से शाम तक वोटर लिस्ट का काम किया जायेगा़ इसमें सभी बूथों के लिए नामित बीएलओ सारे कागजात के साथ अपने बूथ पर बैठेंगे़ इसकी जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी मो़ सोहैल ने बताया कि जो बीएलओ अपने बूथ पर नहीं पाये जायेंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा़ इस बाबत चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाकर वोटर लिस्ट के अद्घतीकरण का काम लिया जायेगा़ इसमें वोटर लिस्ट में नये वोटरों का नाम जोड़ने, मृत वोटरों का नाम हटाने, नाम पता में शुद्धीकरण व वोटर कार्ड के लिए फोटो भी जमा लिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इस अभियान की मॉनीटरिंग के लिए जिला से अफसरों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है़ इसके लिए ब्लाकों के वरीय प्रभारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ इसके अलावे सभी बीडीओ तथा 10 विधान सभा के आरओ व एआरओ को भी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी दी गयी है. इधर डीएम एम़ रामचंद्रुडु ने भी रविवार को मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाले शिविरों में मतदाताओं से शामिल होने व उत्सव के रूप में इस आयोजन को मनाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version