टाटा-407 पलटने से दो दर्जन बराती घायल, चार गंभीर

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के रायपुर टाटा 407 से निकली बारात शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे एनएच 28 स्थित बहिरा चौर काली स्थान के समीप अचानक पलट गयी. इससे गाड़ी में सवार दो दर्जन से अधिक बराती घायल हो गये. जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल रायपुर के पुलिस मित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:04 PM

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के रायपुर टाटा 407 से निकली बारात शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे एनएच 28 स्थित बहिरा चौर काली स्थान के समीप अचानक पलट गयी. इससे गाड़ी में सवार दो दर्जन से अधिक बराती घायल हो गये. जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल रायपुर के पुलिस मित्र महेश पासवान, विनोद कुमार, उमाकांत पासवान, मुखिया पति शिव कुमार पासवान व सरपंच पवन देवी के सहयोग से भेजा गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. प्राप्त सूचना के अनुसार रायपुर निवासी बिंदेश्वरी पासवान के पुत्र अरविंद पासवान की शादी दलसिंहसराय बम्बैया गांव में शुक्रवार की रात हुई थी जिसमें गांव के लोग सहित सगे संबंधी बरात में शामिल हुए थे. शादी संपन्न होते ही बरात लौट गये. इसी बीच गांव के समीप एनएच पर पहुंचते ही टाटा गाड़ी का पिछला चक्का आवाज कर गया जिससे चालक का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और गाड़ी बीच सड़क पर ही पलट गयी. घटना के बाद चालक फरार होने में सफल रहा. गंभीर रूप से जख्मी में मुकेश पासवान, रंजीत पासवान को डीएमसीएच व रवि कुमार अविनाश पासवान को समस्तीपुर में इलाज कराया जा रहा है. अन्य घायलों में टुनटुन महतो, संजय पासवान, अनिल पासवान, राजन कुमार, प्रमोद साह, विष्णु पासवान, नागमणि कुमार, विनोद पासवान, गोविंदा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया है. थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version