ऑल्टो की ठोकर से युवक की मौत

उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव स्थित समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे आल्टो कार की ठोकर से युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा किया. इससे सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सूचना पर आये अंगारघाट थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:04 PM

उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव स्थित समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे आल्टो कार की ठोकर से युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा किया. इससे सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सूचना पर आये अंगारघाट थाने की पुलिस के साथ भी लोग मारपीट पर उतारू हो गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर आये एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा, डीएसपी पंकज कुमार, दलसिंहसराय, विभूतिपुर, मुफस्सिल व उजियारपुर थाने की पुलिस के पहुंचने व आक्रोशितों के समझाने के बाद लोग शांत हुए. उसके बाद यातायात चालू हो गया. जानकारी के अनुसार डिहुली निवासी अनिल दास (35) को घर के समीप एक आल्टो कार ने ठोकर मार दी. जब तक लोग समझते चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने क ी कार्रवाई की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version