बूढ़ी गंडक में दो बच्चियां डूबीं

समस्तीपुर/कल्याणपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के गोपालपुर घाट पर शनिवार शाम स्नान करने गयी दो बच्चियां डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने एक बच्ची का शव पानी से बाहर निकाल लिया है. जबकि, दूसरे का कोई पता नहीं चल सका है. मृत बच्ची ज्योति कुमारी (सात) है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 6:59 AM

समस्तीपुर/कल्याणपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के गोपालपुर घाट पर शनिवार शाम स्नान करने गयी दो बच्चियां डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने एक बच्ची का शव पानी से बाहर निकाल लिया है. जबकि, दूसरे का कोई पता नहीं चल सका है. मृत बच्ची ज्योति कुमारी (सात) है, जो वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादोघाट निवासी अरुण सहनी की पुत्री है. वह अपनी मां के साथ मौसी के घर गोपालपुर आयी थी. वहीं लापता बच्ची गोपालपुर निवासी मोहन सहनी की पुत्री संगम कुमारी (नौ) है.

बताया जाता है कि शनिवार शाम दोनों बच्चियां एक साथ खेल रही थीं. इसी क्रम में गरमी से निजात पाने के लिए दोनों नदी के तट से धीरे-धीरे आगे आगे बढ़ते हुए गहरे पानी में चली गयीं, जिससे दोनों डूब गयीं. इस क्रम में ज्योति की तत्काल मौत हो गयी. लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर संगम को पानी से बाहर निकाल लिया है. उसका उपचार कराया जा रहा है. वह खतरे से बाहर है.

बागमती में डूबी थीं तीन किशोरियां. गत बुधवार को नामापुर गांव की तीन बच्चियां सोनल कुमारी, रुबा कुमारी व नीलम कुमारी बागमती नदी में उस वक्त डूब गयी थीं, जब वह स्नान के दौरान गहरे पानी में चली गयी. एक बच्ची की लाश पहले ही दिन बाहर निकाला गया. जबकि दो बच्चियों की लाश मलकौली घाट से बरामद किया गया था. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया. तीनों एक साथ नदी में स्नान के लिए गयी थीं.

पूसा में भी हो चुकी है घटना. बूढ़ी गंडक के मोहम्मदपुर देवपार के पास स्नान के दौरान डूब रहे दो बच्चों को बचाने के क्रम में दलसिंहसराय बाजार निवासी राजकुमार रजक की 16 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की मौत हो गयी थी.

वह अपने नाना के घर पूसा बाजार आयी थी. इसी क्रम में गुरुवार को स्नान करने बूढी गंडक नदी में गयी थी. इस दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गये. इन्हें बचाने के लिए उसने अपनी जान की बाजी लगा दी. दोनों बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाल दिया. लेकिन खुद डूब गयी.

Next Article

Exit mobile version