तपती धूप में ट्रेन का करना पड़ता है इंतजार

आदापुर : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती प्रखंड आदापुर का रेलवे स्टेशन अपनी उद्धारक की बाट जोह रहा है. आलम है कि स्टेशन पर अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात कौन करें, अभी तक न तो प्लेटफॉर्म पर शेड लगा है ना ही एक अदद शौचालय है. ऐसे में तपती गरमी के बीच लोग जब यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:43 AM
आदापुर : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती प्रखंड आदापुर का रेलवे स्टेशन अपनी उद्धारक की बाट जोह रहा है. आलम है कि स्टेशन पर अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात कौन करें, अभी तक न तो प्लेटफॉर्म पर शेड लगा है ना ही एक अदद शौचालय है.
ऐसे में तपती गरमी के बीच लोग जब यहां ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों इंतजार करते हैं तो उनका हाल कैसा होता होगा, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. इसके बाद भी आदापुर स्टेशन पर शेड व शौचालय की व्यवस्था करने के लिए रेलवे द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
बिजी कनवजर्न के बाद नया स्टेशन भवन तो बनाया गया, लेकिन प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं लगवायी गयी. मीटर गेज के समय का प्रतीक्षालय व शौचालय प्रयोग करने लायक नहीं है. गौरतलब है कि आदापुर स्टेशन से प्रतिदिन 800 से 900 यात्री देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. इसमें भारी संख्या में दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोग शामिल होते हैं.
आदापुर स्टेशन पर नरकटिया से लेकर चिकनी के साथ-साथ नेपाल के भी कई इलाकों से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. शेड की समस्या तो हैं ही शौचालय नहीं रहने के कारण खासकर महिला रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है. स्टेशन मास्टर अनिल सिंह ने बताया कि समस्या की लिखित जानकारी मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version