सीओ के आदेश से भूमिहीन परिवार परेशान

कल्याणपुर. नये अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा के आदेश ने भूमिहीन परिवारों की परेशानी बढ़ा दी है. ज्ञात हो कि सीओ ने आदेश जारी कर जाति प्रमाण पत्र बनवाने से पूर्व जमीन संबंधी कागजात की छायाप्रति लगाने का निर्देश दिया है. जिससे कई भूमिहीन परिवार प्रमाण पत्र से वंचित हो जायेंगे. साथ ही जिसके कारण सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 4:04 PM

कल्याणपुर. नये अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा के आदेश ने भूमिहीन परिवारों की परेशानी बढ़ा दी है. ज्ञात हो कि सीओ ने आदेश जारी कर जाति प्रमाण पत्र बनवाने से पूर्व जमीन संबंधी कागजात की छायाप्रति लगाने का निर्देश दिया है. जिससे कई भूमिहीन परिवार प्रमाण पत्र से वंचित हो जायेंगे. साथ ही जिसके कारण सरकार द्वारा प्रदत्त जाति आधारित योजनाओ का लाभ इन परिवारों को नहीं मिल पायेगा जबकि सरकार ने प्रमाण पत्रों के आधार पर निर्गत करने में स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्र के आधार पर निर्गत करने का आदेश दे रखी है. वही भाकपा माले के सचिव सुखलाल यादव, राजद के अध्यक्ष सत्यनारायण राय, भाजपा के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों के आधार पर ही प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की है अन्यथा नेताआंे ने आंदोलन करने की भी बात कही है.

Next Article

Exit mobile version