हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने बाइक लूटी

बिथान. थाना क्षेत्र के कमलेश्वरीपुर निवासी कन्हैया लाल यादव के पुत्र पप्पू कुमार सखबा से मवेशी दवा खरीदकर घर लौटते वक्त शनिवार की रात्रि बिथान-बखरी मुख्य पथ में गायघाट के पास छह अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस (बीआर 34 एच 0659) हथियार दिखाकर एवं लाठी-डंडे से पप्पू कुमार एवं साथ में जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 4:04 PM

बिथान. थाना क्षेत्र के कमलेश्वरीपुर निवासी कन्हैया लाल यादव के पुत्र पप्पू कुमार सखबा से मवेशी दवा खरीदकर घर लौटते वक्त शनिवार की रात्रि बिथान-बखरी मुख्य पथ में गायघाट के पास छह अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस (बीआर 34 एच 0659) हथियार दिखाकर एवं लाठी-डंडे से पप्पू कुमार एवं साथ में जा रहे रामबदन यादव को घायल कर छीन लिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि रात्रि गश्ती कर लौटने के कुछ ही देर बाद यह घटना घटी है. शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के कटौसी निवासी स्व़ महेंद्र यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर रोसड़ा उपकारा भेज दिया. थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि स्थानीय बाजार निवासी आसमां खातून, सबीला खातून के साथ भूमि विवाद को लेकर मारपीट का आरोपित था.

Next Article

Exit mobile version