मारपीट के अलग अलग मामलों में 32 लोग नामजद
पूसा. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई मारपीट की अलग अलग मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 32 लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. इसमें विगत 16 मई को भुस्कौल चौक पर खड़ी होंडा मोटर साइकिल में आग लगाते हुए […]
पूसा. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई मारपीट की अलग अलग मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 32 लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. इसमें विगत 16 मई को भुस्कौल चौक पर खड़ी होंडा मोटर साइकिल में आग लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इससे लगभग तीन घंटे तक आवागमन पूर्णत: बाधित रहा. आक्र ोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी बैरन वापस होना पड़ा था. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा के बयान पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी समस्तीपुर के न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि पूसा बाजार स्थित हाथी चौक के पास मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चकौलिया निवासी ट्रक ड्राइवर रमेश राय अपनी ट्रक से आल्टो कार एवं ऑटो को रागड़ते हुए निकला. इस पर वहां के लोगों ने उसका पीछा किया जो भुस्कौल चौक के पास पकड़ा गया. ठीक उसी शाम सरकारी मोबाइल को करीब पांच बजे ठोकर मारने की सूचना अज्ञात लोगों के माध्यम से दी गयी थी. दूसरी ओर शुक्र वार को गढि़या चौक कि घटना को लेकर आवेदक मृतक के पुत्र के बयान पर आठ लोगों को आरोपित किया गया है. इधर शनिवार को पिकअप मालवाहक से हुई दुर्घटना में मारे गये छपरा निवासी कृष्ण देव महतो के पुत्र भारत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पिकअप जब्त कर लिया गया है. वहीं रविवार को जानघात के पास तेज गति से आ रही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे महमदा निवासी सोने लाल साह के पुत्र सुरेश साह बुरी तरह जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहंुची स्थानीय थानाध्यक्ष ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.