बीडीओ व बीसीएलआर ने किया निरीक्षण
हसनपुर. प्रखंड के सभी बूथों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव व बीसीएलआर संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत श्री यादव ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर बीएलओ के द्वारा फार्म संख्या छह, सात एवं आठ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटियों को दूर करने के लिए […]
हसनपुर. प्रखंड के सभी बूथों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव व बीसीएलआर संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत श्री यादव ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर बीएलओ के द्वारा फार्म संख्या छह, सात एवं आठ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटियों को दूर करने के लिए आम नागरिकों से भरवाया जा रहा है ताकि एक भी ऐसे लोग इस सुविधा से वंचित न रह जाये. जिनका मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित उम्र सीमा पूरी हो चुकी है. ज्ञातव्य हो कि पिछले चुनाव से ही सरकार के द्वारा सभी आम नागरिकों को मतदान में भाग लेने के लिए अनेक प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. यहां तक कि विद्यालयों में भी बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान में पूर्ण रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.