नीतीश कुमार में जतायी अपनी आस्था

सरायरंजन. प्रखंड के कालीस्थान हरसिंगपुर में रविवार की शाम रवीन्द्र भवन पटना में महंथ सच्चिदानंद गिरि एवं धनंजय गिरि की अध्यक्षता में हुई गोस्वामी संघ की बैठक का समस्तीपुर जिला के गोस्वामियों के द्वारा विरोध किया गया. साथ ही उक्त दोनों का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का संचालन ललन कुमार गिरि ने किया. संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 6:04 PM

सरायरंजन. प्रखंड के कालीस्थान हरसिंगपुर में रविवार की शाम रवीन्द्र भवन पटना में महंथ सच्चिदानंद गिरि एवं धनंजय गिरि की अध्यक्षता में हुई गोस्वामी संघ की बैठक का समस्तीपुर जिला के गोस्वामियों के द्वारा विरोध किया गया. साथ ही उक्त दोनों का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का संचालन ललन कुमार गिरि ने किया. संघ के जिला अध्यक्ष चंदेश्वर गिरि ने कहा कि हम समस्त जिलावासी नीतीश कुमार का आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने न्याय के साथ विकास के वादों को पूरा किया है. संघ के महासचिव देवकांत गिरि ने कहा कि हमारा एकमात्र नेता मनोरंजन गिरि हैं और हम उनके नेतृत्व में नीतीश कुमार के साथ हैं. सभा को श्याम कुमार गिरि, डॉ़ अरूण कुमार गिरि, रमेश गिरि, गोपाल प्रसाद गिरि, परमानंद गिरि, अमरजीत गिरि आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version