राजीव रंजन ने निर्दलीय लड़ने का किया एलान
फोटो :::::::::::12, 13कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक में हुआ फैसलाकार्यकर्ताओं ने जिला व प्रदेश नेतृत्व पर निकाली भड़ास समस्तीपुर कार्यालय. पूर्व विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी के भाजपा में शामिल होने की खबर के बाद जिला भाजपा में भूचाल की स्थिति बन गयी है. रविवार को भाजपा कार्येकर्ताओं की बैठक शहर के एक होटल में हुई. […]
फोटो :::::::::::12, 13कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक में हुआ फैसलाकार्यकर्ताओं ने जिला व प्रदेश नेतृत्व पर निकाली भड़ास समस्तीपुर कार्यालय. पूर्व विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी के भाजपा में शामिल होने की खबर के बाद जिला भाजपा में भूचाल की स्थिति बन गयी है. रविवार को भाजपा कार्येकर्ताओं की बैठक शहर के एक होटल में हुई. इसमें भाजपा नेता राजीव रंजन ने आगामी विधान परिषद का चुनाव निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला व प्रदेश नेतृत्व पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर दूसरे दलों के नेताओं को तरजीह देने का आरोप लगाते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी को सींचने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर चुनाव के समय अपने फायदे के लिये आने वाले नेताओं से पार्टी को नुकसान होगा. बैठक में जमा भाजपा समेत कई दलों के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कहते हुए विधान परिषद चुनाव में राजीव रंजन को हर हाल में समर्थन करने की भी बात कही. मौके पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह, भोला प्रसाद सिंह, रामकरण चौधरी, सीताराम राय, सरोज कुमार झा, रामदयाल महतो, अजीत कुशवाहा, प्रभाकर कुमार, दिनेश राय, प्रमोद राय, संजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण महतो ने किया.