यज्ञ को लेकर कर्मियों ने किया स्थल का निरीक्षण

मोहनपुर. प्रखंड के मोहनपुर पत्थर घाट में होने वाले गायत्री महायज्ञ के उद्घाटन के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में यज्ञ से जुड़ी एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सियाराम राय ने की. लालू प्रसाद के किसी समय में खास माने जाने वाले राजद के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:05 PM

मोहनपुर. प्रखंड के मोहनपुर पत्थर घाट में होने वाले गायत्री महायज्ञ के उद्घाटन के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में यज्ञ से जुड़ी एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सियाराम राय ने की. लालू प्रसाद के किसी समय में खास माने जाने वाले राजद के पूर्व विधायक रामचन्द्र राय भी मौजूद थे. आगामी 27 मई से 29 मई तक होने वाले गायत्री महायज्ञ में लालू प्रसाद यादव आ रहे हैं. उनके स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाये इस बात को लेकर विशेष चर्चा की गयी. गायत्री महायज्ञ में आये हुए पंडितों व पुरोहितों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो. इस पर भी चर्चा की गयी. इस यज्ञ में 151 कुवांरी कन्या यज्ञ के लिए कलश यात्रा में शामिल होगी. गायात्री महायज्ञ की तैयारियों का जयजा लिया गया. इस मौके पर ई. विद्यासागर, मोहिउद्दीननगर के प्रमुख जवाहर राय, राजद नेत्री अनिता राय, अवध कान्त सिंह, दिनेश सिंह, कमलकांत सिंह, रंधीर कुमार, नंदकिशोर राय, रामस्वरूप राय, युगल राय, सरविंद पासवान, राजेश पोद्दार, कुमोद पोद्दार पर्यावरण सेवी सुजीत भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version