मोहनपुर. नियोजित शिक्षकों से लेकर वेतनमान वाले शिक्षकों के भी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. इस संबंंध में बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित ने बताया कि 2005 के बाद से नियोजित तमाम शिक्षकों के साथ ही वेतनमान वाले शिक्षकों के साथ ही 34540 वाले वेतनमान के शिक्षकों के भी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. इस संबंध में विद्यालयों में गर्मी छुट्टी होने के बावजूद सभी शिक्षकों को सूचना कर दी गयी है. शिक्षकों को शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रांे की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति लेकर 25 एवं 26 मई को बिनगामा स्थित बीआरसी में बुलाया गया है. ये सभी प्रमाण पत्र अगले तीन दिनों के भीतर जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित कर दिये जायेंगे. फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे नियोजित एवं वेतनमान वाले शिक्षकों की नौकरी गंवानी पर सकती है. बताया गया है कि यह कार्यवाही पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही है. इससे वैसे शिक्षकों के बीच खलबली मच गयी है जिनके प्रमाण पत्र पर संदेह हो सकता है. हालांकि इस संबंध में खुल कर बोलने के लिए कोई भी शिक्षक या उनके प्रतिनिधि तैयार नहीं हैं. पदाधिकारी भी फिलहाल मौन साधे हुए हैं. उनका इशारा है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने शिक्षक गलत प्रमाण पत्र पर नियुक्त हुए हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Advertisement
शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की होगी जांच
मोहनपुर. नियोजित शिक्षकों से लेकर वेतनमान वाले शिक्षकों के भी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. इस संबंंध में बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित ने बताया कि 2005 के बाद से नियोजित तमाम शिक्षकों के साथ ही वेतनमान वाले शिक्षकों के साथ ही 34540 वाले वेतनमान के शिक्षकों के भी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement