समाहरणालय को घेरेंगे गृहरक्षक

समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा के द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन गृहरक्षकों के द्वारा जारी है. पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 26 मई को जिलाधिकारी के घेराव कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने मांगों को अविलंब पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:04 PM

समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा के द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन गृहरक्षकों के द्वारा जारी है. पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 26 मई को जिलाधिकारी के घेराव कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की सरकार से की. श्री राय ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर उप सचिव रामप्रीत राय, पूर्व सचिव दिनेश कुमार सुमन, संगठन सचिव देवानंद झा, अमरनाथ झा, मो. रहम तुल्ला, शिव नाथ प्रसाद, अशोक कुमार शर्मा, राम अधार राय, जय नारायण झा, मो. अब्बास, विनोद पासवान, देव कुमार झा, ललित कुमार झा, रघुनाथ राय, अरुण शर्मा, शत्रुध्न झा, राम उदगार गिरि, विनय सिंह, रवींद्र कुमार प्रसाद, शंभू लाल ठाकुर, भागेश्वर चौधरी, गणेश साह, अशोक ईश्वर, दीपक कुमार सिन्हा, मिथिलेश सिंह, राजाराम सिंह, हरिनंदन प्रसाद, उपेंद्र रजक, शिव नाथ ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version