परीक्षा को ले एसडीओ ने जारी किये आदेश
समस्तीपुर. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय परीक्षा आगामी 1 से 24 जून तक जिला मुख्यालय में आयोजित होगी. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रज्जवल ने कई आदेश केंद्राधीक्षकों को दिये हैं. उन्होंने कहा है कि परीक्षा अवधि […]
समस्तीपुर. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय परीक्षा आगामी 1 से 24 जून तक जिला मुख्यालय में आयोजित होगी. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रज्जवल ने कई आदेश केंद्राधीक्षकों को दिये हैं. उन्होंने कहा है कि परीक्षा अवधि में इन केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत सभी परीक्षा केन्द्रांे पर निषेधाज्ञा जारी किया गया है. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भीड़-भाड़ पर प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी रोक लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 2 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाने अथवा छह माह के कारावास की सजा होने की बात कही है. बता दें कि आरएसबी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का संचालन किया जायेगा.