पॉकेटमार गिरोह ने ग्राहक के झोले में ब्लेड मारकर 45 हजार उड़ाये

पॉकेटमार गिरोह के सदस्यों ने एक बार फिर बैंक परिसर में ही ग्राहक के झोले में ब्लेड मारकर रखे 45 हजार रुपए लेकर चंपत हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:37 PM

रोसड़ा : पॉकेटमार गिरोह के सदस्यों ने एक बार फिर बैंक परिसर में ही ग्राहक के झोले में ब्लेड मारकर रखे 45 हजार रुपए लेकर चंपत हो गये. जानकारी के अनुसार रोसड़ा के सिनेमा चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में अपने खाते में राशि जमा करने गये शहर के पंजियार टोली निवासी श्याम पूर्वे ने इस संबंध में थाने को आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि वे शुक्रवार को रोसड़ा के सिनेमा चौक स्थित स्टेट बैंक शाखा से अपने खाते से 45 हजार रुपए की निकासी कर बगल के बिहार ग्रामीण बैंक में अपने खाते में इस राशि को जमा करने गये थे. राशि जमा करने के लिए वे जमा पर्ची भर रहे थे. अपने झोले को काउंटर पर रखकर वे पर्ची भरने में लीन हो गये. इसी क्रम में दो की संख्या में अज्ञात युवक ने पहले उनके आगे पीछे मंडराने लगे.फिर एक युवक ने कर्मियों के अंदर बैठने वाली काउंटर के निकट चले गये. उसके बाद बड़ी चालाकी से काउंटर पर रखे झोले में ब्लेड मारकर उसमें रखे 45 हजार रुपए लेकर अपने बैग में रखते हुए तेजी से बाहर निकल गये. यह सारी घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है. पीड़ित ग्राहक श्री पूर्वे ने जब बैंक में लगे सीसीटीवी दिखाने का अनुरोध शाखा प्रबंधक से किया. तब उन्होंने फुटेज तो दिखाया, परंतु सीसीटीवी में तारीख भी अपडेट नहीं था. 26 अप्रैल की जगह 23 अप्रैल दिख रहा था. ऐसे में बैंक की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. अगर उन्हें किसी अधिकारी या पुलिस पदाधिकारी को किसी भी तारीख का फुटेज दिखाना होगा तब वे क्या तीन दिन पूर्व की तिथि को ही वर्तमान तिथि को बतायेंगे. यह बैंक कर्मियों के प्रति बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version