शिविर में 32 मामलों का हुआ निष्पादन
शिवाजीनगर. प्रखंड के करियन पंचायत कचहरी भवन में राजस्व शिविर का आयोजन हुआ. इसमें दाखिल खारिज से संबंधित कई मामले निबटाये गये. इसमें 32 दाखिल खारिज का निष्पादन, एवं 1250 रु पये मालगुजारी के रूप में वसूल किये गये. इस मौके पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्र वर्ती, अंचल निरीक्षक राम मिलन पाठक, राजस्व कर्मचारी तेज […]
शिवाजीनगर. प्रखंड के करियन पंचायत कचहरी भवन में राजस्व शिविर का आयोजन हुआ. इसमें दाखिल खारिज से संबंधित कई मामले निबटाये गये. इसमें 32 दाखिल खारिज का निष्पादन, एवं 1250 रु पये मालगुजारी के रूप में वसूल किये गये. इस मौके पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्र वर्ती, अंचल निरीक्षक राम मिलन पाठक, राजस्व कर्मचारी तेज नरायण गिरि, मुखिया संझा देवी, घूरन यादव, राम शंकर यादव, अशोक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि राजस्व शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का भूमि संबंधी अधिकतर कार्य उनके ही पंचायत में निपटाये जा रहे हैं. इससे आम लोगों को प्रखंड व जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने की परेशानी से काफी राहत मिल रही है. पूसा : प्रखंड के वैनी पंचायत भवन परिसर में सीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में राजस्व वसूली सह दाखिल खारिज को लेकर शिविर लगायी गयी. इसमें खासतौर से लंबित पड़े राजस्व से संबंधित दर्जनों मामले का निबटारा किया गया.