चिकित्सक बनने की इच्छा रखता है सौरभ
फोटो संख्या : 19 हसनपुर (समस्तीपुर). प्रखंड के रामपुर गांव का सौरव भारद्वाज सीबीएसइ की बारहवीं की घोषित परीक्षाफल मे 88 प्रतिशत अंक लाकर पीसीबी ग्रुप मे डीएवी स्कूल टॉपर बना. प्रखंड के रामपुर गांव की गृहिणी साधना देवी व पत्रकार राजीव कुमार राय का पुत्र अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रिंसिपल आर रॉय व […]
फोटो संख्या : 19 हसनपुर (समस्तीपुर). प्रखंड के रामपुर गांव का सौरव भारद्वाज सीबीएसइ की बारहवीं की घोषित परीक्षाफल मे 88 प्रतिशत अंक लाकर पीसीबी ग्रुप मे डीएवी स्कूल टॉपर बना. प्रखंड के रामपुर गांव की गृहिणी साधना देवी व पत्रकार राजीव कुमार राय का पुत्र अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रिंसिपल आर रॉय व अपने पिता पत्रकार राजीव राय माता साधना देवी को देते हुए डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह डॉक्टर बन गरीबों की सेवा करना चाहता है. सौरव को बायोलॉजी मे 94, रसायन शास्त्र मे 95, फिजिकल एडुकेशन 96 अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की. सौरव ने बताया कि स्कूलिंग के अलावे व सेल्फ स्टडी क ी बदौलत ही इस सफलता को अर्जित किया.