शिविर में रोजगार सृजन को ले किया गया जागरुक

समस्तीपुर. आयुक्त कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग के तत्वावधान में मंगलवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिनी जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भागीरथ साव व मुख्य अतिथि डीडीएम शुभेंदू भट्टाचार्या के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. आयुक्त कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग के तत्वावधान में मंगलवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिनी जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भागीरथ साव व मुख्य अतिथि डीडीएम शुभेंदू भट्टाचार्या के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया. कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक वसंत साह ने पीएमइजीपी योजना के संबंध में विगत तीन वर्षों की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की. जिला समन्वयक पदाधिकारी शंकर साह ने पेंडिंग क्लेम व आयोग के द्वारा योजना में सम्मिलित नयी उद्योग के सूची के संबंध में विस्तारपूर्वक से जानकारी उपस्थित लोगों को दी. आर सेटी निदेशक ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सफल उद्यमी ललन शर्मा ने अपनी जीवन स्तर की सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में बताया. जागरुकता शिविर में जिले के राष्ट्रीयकृत बैंक के पदाधिकारी, बेरोजगार युवक, युवतियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का समापन जिला समन्यक ने किया.

Next Article

Exit mobile version