अब मुफस्सिल थाना आने पर मिलेगा ठंडा पानी
फोटो : 3भाजपा नेता राजीव रंजन ने मुफस्सिल थाना को दिया वाटर कूलर समस्तीपुर. तेज गरमी में पेयजल की समस्या से आम लोगों के साथ साथ जिले के पुलिसकर्मी भी जूझ रहे है. पुलिसकर्मियों की इस समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद है. भाजपा नेता सह समाजसेवी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों और थाना आने […]
फोटो : 3भाजपा नेता राजीव रंजन ने मुफस्सिल थाना को दिया वाटर कूलर समस्तीपुर. तेज गरमी में पेयजल की समस्या से आम लोगों के साथ साथ जिले के पुलिसकर्मी भी जूझ रहे है. पुलिसकर्मियों की इस समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद है. भाजपा नेता सह समाजसेवी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों और थाना आने वाले लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुये अपने निजी कोष से मुफस्सिल थाना परिसर में बुधवार को एक वाटर कूलर लगवाया है. जिससे हर घंटे करीब तीस लीटर ठंडा पानी लोगों को मिल सकेगा. इस अवसर पर राजीव रंजन ने कहा कि पुलिसकर्मी भी समाज के अंग है और उनकी समस्याओं पर समाज के सक्षम लोगों को ध्यान देना चाहिए ताकि वे अपनी ड्यूटी सर्मपण भाव से कर सके. उन्होंने बताया कि जल्द ही समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में भी उनके द्वारा वाटर कूलर लगवाया जायेगा. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, नवलेश आदि कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.