फोटो संख्या : 6पूसा. प्रखंड समिति भवन में सुनियोजित किसानों का प्रशिक्षण बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल व पंचायत सलाहकार के सख्त विरोध के कारण खरीफ कर्मशाला बुधवार को पूर्णत: बाधित रहा. वहीं प्रखंड कर्मियों की शिथिलता को लेकर किसानों की उपस्थिति बिल्कुल ही नगण्य रही. इधर जिला जदयू सचिव व प्रखंड बीस सूत्री सदस्य गोपाल पटेल ने चंदौली पंचायत में किसानों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी नहीं देने पर बीएओ पर भड़क गये. इनका कहना था कि आनन फानन में सरकार प्रखंड को नोटिस कर किसानों का प्रशिक्षण कागज पर ही कर लेता है. जिससे पंचायतवासी पीछे रह जाते हैं. वही हड़ताली कर्मी कृषि से संबंधित कायांर्े को रोकने में सफल रहे. कई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुले रूप से हड़ताल का समर्थन किया. मौके पर प्रखंड उपप्रमुख उर्मिला ठाकुर, बीस सूत्री अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद राय आदि मौजूद थे.
बाधित हुई खरीफ कर्मशाला, नहीं पहुंचे किसान
फोटो संख्या : 6पूसा. प्रखंड समिति भवन में सुनियोजित किसानों का प्रशिक्षण बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल व पंचायत सलाहकार के सख्त विरोध के कारण खरीफ कर्मशाला बुधवार को पूर्णत: बाधित रहा. वहीं प्रखंड कर्मियों की शिथिलता को लेकर किसानों की उपस्थिति बिल्कुल ही नगण्य रही. इधर जिला जदयू सचिव व प्रखंड […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है