फाइलेरिया जागरुकता को लेकर रथ रवाना

समस्तीपुर. फाइलेरिया दिवस के अवसर पर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत तीन दिनी एमडीए राउंड चलाया जायेगा. कार्यक्रम 29 से 31 मई तक चलाया जायेगा. जिसमें आशा, आंगनबाड़ी,एएनएम के द्वारा डीइसी टेबलेट घर घर जाकर लोगों को खिलाया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति फाइलेरिया विभाग व लेप्रा सोसायटी के द्वारा बुधवार को जागरुकता अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:05 PM

समस्तीपुर. फाइलेरिया दिवस के अवसर पर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत तीन दिनी एमडीए राउंड चलाया जायेगा. कार्यक्रम 29 से 31 मई तक चलाया जायेगा. जिसमें आशा, आंगनबाड़ी,एएनएम के द्वारा डीइसी टेबलेट घर घर जाकर लोगों को खिलाया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति फाइलेरिया विभाग व लेप्रा सोसायटी के द्वारा बुधवार को जागरुकता अभियान फैलाने के लिए प्रचार प्रसार वाहन से किया जा रहा है. इसका उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि यह दवा दो से पांच वर्ष के बीच के बच्चों को एक गोली, छह से 14 वर्ष के बीच दो गोली, 15 वर्ष से उपर के लोगों को तीन गोली की खुराक एक बार में खिलाना है. इसके बाद एलवेंडा जोल टेबलेट खिलाना है. यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से ग्रस्त रोगियों को नहीं खिलायी जायेगी. लेप्रो सोसायटी के द्वारा बताया गया कि प्रसार प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच दिनों तक प्रचार करेगी. मौके पर सोसायटी के जिला समन्वयक सत्येंद्र कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक प्रतीमा साही, अनिता देवी, प्रदीप गोप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version