शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच प्रक्रिया

दलसिंहसराय. प्रखंड नगर व पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों के साथ साथ 34 हजार 540 बहाली वाले नियमित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के वैधता की जांच प्रक्रिया चल रही है. इसको लेकर संबंधित विभाग के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के वैधता की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

दलसिंहसराय. प्रखंड नगर व पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों के साथ साथ 34 हजार 540 बहाली वाले नियमित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के वैधता की जांच प्रक्रिया चल रही है. इसको लेकर संबंधित विभाग के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के वैधता की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपा गया है. फर्जी या अवैध प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. शिक्षा महकमे के साथ साथ निगरानी विभाग ने भी अपनी जांच कार्रवाई तेज कर दी है. जानकारी देते हुए बीइओ इरशाद अहमद ने बताया कि जांच के तहत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया विभागीय निर्देश के आलोक में शुरू की गयी है. जांच में फर्जी या अवैध प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी. इसी तरफ बीआरसी सुनील कुमार सिंह व रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि संबंधित शिक्षक अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की तीन तीन स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति अविलंब संकुल समन्यवक के पास जमा करेंगे. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए उसे भेजा जा सके.

Next Article

Exit mobile version