इंजीनियरिंग विभाग ने आवास खाली करने को ले जारी किया नोटिस
/र* कर्मचारियों को दिया एक सप्ताह की मोहलत * कर्मियों के परिजनों ने कहा : सुविधा से लैस होने पर बदला जायेगा आवास समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड के पास बने रेलवे कर्मचारियों के आवास को इंजीनियरिंग विभाग ने एक सप्ताह के अंदर खाली कराने का आदेश दिया है. इससे रेल कर्मियों में बेचैनी होने […]
/र* कर्मचारियों को दिया एक सप्ताह की मोहलत * कर्मियों के परिजनों ने कहा : सुविधा से लैस होने पर बदला जायेगा आवास समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड के पास बने रेलवे कर्मचारियों के आवास को इंजीनियरिंग विभाग ने एक सप्ताह के अंदर खाली कराने का आदेश दिया है. इससे रेल कर्मियों में बेचैनी होने लगी है. इस संबंध में रेल कर्मचारियों के परिजनों ने डीआरएम कार्यालय को एक आवेदन देकर कहा है कि जब तक नये आवास में पूरी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती है तब पुराने आवास को छोड़कर जाना मुश्किल है. इससे पूर्व डीआरएम सुधांशु शर्मा ने सीनियर कोर्डिनेशन महबूब आलम के साथ इस कॉलोनी का निरीक्षण भी एक सप्ताह पूर्व किया था. जिसमें आवास खाली कराने की बात पर कई रेल कर्मचारियों के परिजनों ने आपत्ति जतायी थी. इसके बाद इंजीनियिरिंग विभाग के द्वारा कर्मियों को नोटिस भेजा गया. कर्मियों के परिजनों का कहना है कि नये आवास में न तो पानी है और न ही बिजली, पंखा व बिजली स्वीच भी टूटे हैं. इसके दीवार का प्लास्टर छूने पर झड़ने लगता है . फटा दीवार देखकर डर लगने लगा है.बड़ी समस्या नये आवास में प्लाई का दरवाजा होना भी बताया जा रहा है. जिससे वे खतरा का आभास बताते हैं. इस संबंध में डीआरएम श्री शर्मा से पूछने पर बताया कि कर्मचारियों के नये आवास में जाने के बाद सभी समस्याओं का जल्द ही दूर कर दिया जायेगा. पुराने आवास की हालत कुछ ठीक नहीं है. इसलिए उसे खाली करने का आदेश दिया गया है.