ग्रामीण बैंक के खाताधारी किसानों को नहीं मिली मुआवजा की राशि

शिवाजीनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के हजारों किसान तूफान व ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज हैं. किसानों का कहना था कि जिला में बैठे सरकार के आलाधिकारी किसानों को हर हाल में मुआवजा देने की बात कह रहे हैं लेकिन क्षेत्र में कुछ किसानों को एसबीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:05 PM

शिवाजीनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के हजारों किसान तूफान व ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज हैं. किसानों का कहना था कि जिला में बैठे सरकार के आलाधिकारी किसानों को हर हाल में मुआवजा देने की बात कह रहे हैं लेकिन क्षेत्र में कुछ किसानों को एसबीआइ बैंक के खुले खाता में राशि आ गयी है लेकिन बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकांे मंे खाता में अब तक राशि नहीं पहुंची है. जिसके लिये कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जल्द राशि देने की बात कहते आ रहे हैं. इधर प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी गुरु चरण चौधरी ने बताया कि हम लोग सभी किसानों का मुआवजा राशि का एडवाइज एसबीआइ बैंक को उपलब्ध करा दिया है लेकिन बैंक के कारण सभी किसानों के खाते में मुआवजा राशि नहीं जा पा रही है. इधर कई किसानों का कहना था कि एक तो प्रकृति की मार से हम लोगों का फसल बर्बाद हो गया दूसरी ओर सही समय पर मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण किसानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अगर जल्द राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी तो किसान प्रखंड मुख्यालय पर धरना देंगे.

Next Article

Exit mobile version