गठित दल ने छापेमारी कर कई लोगों को दबोचा

हसनपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमाटेंड कुमार निशांत के द्वारा गठित छापेमारी दल ने टिकट काउंटर से तत्काल टिकट के दलाल हसनपुर बाजार के दीपक कुमार एक तत्काल के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह, सअनि आबिद अली, मंटुन सिंह, विंदेश्वरी राम,अरविंद कुमार पासवान आदि थे. बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:05 PM

हसनपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमाटेंड कुमार निशांत के द्वारा गठित छापेमारी दल ने टिकट काउंटर से तत्काल टिकट के दलाल हसनपुर बाजार के दीपक कुमार एक तत्काल के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह, सअनि आबिद अली, मंटुन सिंह, विंदेश्वरी राम,अरविंद कुमार पासवान आदि थे. बता दें कि छापेमारी दल के गठन होने के बाद उसके द्वारा छापेमारी किये जाने से गाड़ी में यात्रा करने वाले को बेवजह परेशन करने वाले, अवैध वेंडर व टिकट बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे यात्रा करने वालों में सुकून देखा जा रहा है. इधर, समस्तीपुर आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत द्वारा गठित जांच दल ने हसनपुर बाजार के मछुआपट्टी मे अवैध रुप से दुकान बनाकर रेलवे की जमीन में रह रहे भुवनेश्वर मल्लिक, राजेन्द्र साह, संजय चौधरी, मोती साह, दीपक श्रीवास्तव, अजय कुमार, रामलखन, पवन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. गठित दल में आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह, सअनि आबिद अली, अरविंद कुमार, मंटुन सिंह, विंदेश्वरी राम आदि थे. आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी पकड़े गये लोगों को समस्तीपुर भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version