तालाबंदी कर सलाहकारों ने दिया धरना
रोसड़ा. राज्य संघ के आह्वान पर प्रखंड किसान सलाहकार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल के सातवें दिन भी स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना एवं प्रदर्शन किया. सलाहकारों ने इस दौरान गुरुवार का प्रखंड परिसर में आयोजित खरीफ कार्यशाला प्रशिक्षण का भी बहिष्कार किया. साथ ही […]
रोसड़ा. राज्य संघ के आह्वान पर प्रखंड किसान सलाहकार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल के सातवें दिन भी स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना एवं प्रदर्शन किया. सलाहकारों ने इस दौरान गुरुवार का प्रखंड परिसर में आयोजित खरीफ कार्यशाला प्रशिक्षण का भी बहिष्कार किया. साथ ही इस प्रशिक्षण को फ्लॉप बताया. सलाहकारों ने सम्मान जनक वेतनमान एवं भीइडब्ल्यू एवं भीएलडब्ल्यू के पद पर समायोजन आदि मांगों को लेकर आगे भी प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया. संघ के अध्यक्ष राम कृपाल दास ने बताया कि प्रखंड प्रमुख मंजू सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, राजद जिला महासचिव राम स्वार्थ यादव, नारायण ठाकुर, राजेश यादव आदि ने भी मांगों का जायज बताते हुए किसान सलाहकार के द्वारा सभी योजनाओं को किसानों के बीच पहंुचाने का कार्य करने की बात कही है. मौके पर चंद्र शेखर कुमार, विदुरजी झा, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अजीत कुमार राउत, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.