पोस्टल कॉलोनी में पेयजल के लिये मचा हहाकार
समस्तीपुर. पोस्टल कॉलोनी में पेयजल की समस्या ने अपना विकराल रुप ग्रहण कर लिया है. जिससे परिसर में रह रहे दर्जनों डाक कर्मियों के परिवार के समक्ष पानी की समस्या हो गयी है. इस परिसर में डाक अधीक्षक के साथ ही अन्य डाक कर्मियों के परिवार शामिल हैं. इस बाबत जानकारी देते हुये यशवंत कुमार […]
समस्तीपुर. पोस्टल कॉलोनी में पेयजल की समस्या ने अपना विकराल रुप ग्रहण कर लिया है. जिससे परिसर में रह रहे दर्जनों डाक कर्मियों के परिवार के समक्ष पानी की समस्या हो गयी है. इस परिसर में डाक अधीक्षक के साथ ही अन्य डाक कर्मियों के परिवार शामिल हैं. इस बाबत जानकारी देते हुये यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि परिसर में एक मात्र बोरिंग था. जिससे पानी घरों में आपूर्ति की जाती थी. विगत भूकंप में यह पूरी तरह बेकार हो गया. परिसर में पेयजल के लिये एकमात्र चापाकल ही है. जिससे पानी मिलती थी. वहीं बोरिंग बंद होने के कारण डाक कर्मियों के परिवार अब पानी की किल्लत से जूझ रहे है. वहीं समस्या को देखते हुये पीएमजी को पत्र लिखा गया है. साथ ही डाक अधीक्षक ने अपने स्तर से दो चापाकल गाड़ने का आदेश भी दिया है.