पीसी हाई स्कूल पटसा के 25 छात्रों को 10 सीजीपीए
फोटो संख्या ::: 1 से 14 तक हसनपुर. प्रखंड के पीसी हाई स्कूल के छात्रों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर फिर से क्षेत्र का मान बढाया है. यहां के 25 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. 24 छात्रों ने सीजीपीए 9.8 और अधिकांश छात्रों ने सीजीपीए नौ लाकर यह दिखा […]
फोटो संख्या ::: 1 से 14 तक हसनपुर. प्रखंड के पीसी हाई स्कूल के छात्रों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर फिर से क्षेत्र का मान बढाया है. यहां के 25 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. 24 छात्रों ने सीजीपीए 9.8 और अधिकांश छात्रों ने सीजीपीए नौ लाकर यह दिखा दिया है कि उनकी प्रतिभा में कहीं कोई कमी नहीं है. विद्यालय के निदेशक राम किशोर ाय ने परीक्षाफल पर खुशी प्रकट करते हुए सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दिया है. वहीं प्रशासनिक प्राचार्य एमके चौधरी ने कहा है कि आपका लक्ष्य हमारा उद्देश्य का संस्थान का संदेश शत प्रतिशत कसौटी पर खड़ा उतरा है. जिसका श्रेय छात्रों व शिक्षकों को जाता है. जिन्होंने स्थायी टीम बना कर वर्षों से मेहनत कर रहे हैं. विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, परीक्षा परिणाम को देख कर उनका कहना था कि अगर प्रबंधन कुशलता पूर्वक शिक्षकों एवं छात्रों के बीच समन्वय रहे तो परिणाम हमेशा ही आशा से अधिक मिलता है.