डेंजर जोन में तब्दील हुआ स्क्रू पाइप पुल
बिथान पथ में चीनी मील यूनियन ऑफिस के निकट है पुल, आवागमन में हो रही भारी परेशानियां हसनपुर : प्रखंड के हसनपुर बिथान पथ मे चीनी मील के यूनियन ऑफिस के समीप स्क्रू पाइप पुल के जजर्र होने से उक्त पथ मे यात्र करने वाले काफी सशंकित रहते हैं कि यहां कोई बड़ा हादसा तो […]
बिथान पथ में चीनी मील यूनियन ऑफिस के निकट है पुल, आवागमन में हो रही भारी परेशानियां
हसनपुर : प्रखंड के हसनपुर बिथान पथ मे चीनी मील के यूनियन ऑफिस के समीप स्क्रू पाइप पुल के जजर्र होने से उक्त पथ मे यात्र करने वाले काफी सशंकित रहते हैं कि यहां कोई बड़ा हादसा तो नहीं होगा.
बता दे कि अंग्रेज जमाने मे बना स्क्रू पाइप पुल की स्थिति इतनी जजर्र हो चुकी है कि उसको पार करने के लिए साइकिल सवार भी भगवान के नाम लेकर यात्र करने को मजबूर हैं. पुल की जजर्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभाग ने वहां बोर्ड लगा दिया कि बस, ट्रक, लोडेड ट्रैक्टर को पुल से नहीं गुजरने का आग्रह बोर्ड लगा किया है.
ज्ञात हो कि उक्त जजर्र पुल से प्रतिदिन दर्जनो सवारी लदे वाहन, स्कूल बस आदि का अवागमन होते रहता है जिनके परिजन भगवान से प्रार्थना करते है कि उनके परिवार के सदस्यों की यात्र सफल हो. बता दें कि पुल की स्थिति काफी जजर्र हो चुकी है वह किसी भी वक्त धरासायी हो सकता हैं.
जब कोई वाहन उस पुल से गुजरता है तो पुल हिलने लगता है जिससे उस पुल पर सवार लोगों के मन मे भय लगा रहता है. इसलिए जब कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो और यात्र करनेवाले लोग दोनों छोड़ पर ठहर जाते है और उस वाहन के गुजरने के बाद यात्र प्रारंभ करते हैं. पुल के बीचोंबीच भी काफी दरारे आ गयी है जिससे लोग काफी परेशान हैं.
विदित हो कि उक्त जजर्र पुल हसनपुर खासकर बिथान प्रखंड के लोगों के लिए जिला व अनुमंडल से जुड़ने का एकमात्र संपर्क का साधन है उसके क्षति हो जाने से बिथान व हसनपुर प्रखंड के कई गावों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ज्ञात हो कि उक्त जजर्र पुल की जगह नया पुल निर्माण करने की घोषणा होने के बाद निर्माण कार्य नहीं होने से यहां के लोगों में निराशा व्याप्त है.
हसनपुर के बुद्घिजीवी डा. विमल कुमार ने बताया कि पुल निर्माण होने पुल निर्माण होने की सूचना दी गयी थी कि चीनी मील मे पेराई समाप्त होने के साथ पुल क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
लेकिन चीनी मील मे पेराई समाप्त होने के काफी वक्त बीत जाने के बाद भी डायवर्सन निर्माण कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है जिससे यहां के लोग मायूस हैं. यहां के लोगों के समक्ष यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है कि आखिर उन लोगों को इस समस्या से कब निजात मिलेगी. आखिर कोई हादसा होने के बाद ही विभाग की नींद खुलेगा.