आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका धरेगी आंदोलन की राह
वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पर गुरु वार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विद्या देवी ने की. अपने संबोधन में इन्होंने 13 सूत्री मांग को लेकर प्रदेश के आह्वान पर आहूत चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी सबों को दी.प्रभात खबर […]
वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पर गुरु वार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विद्या देवी ने की. अपने संबोधन में इन्होंने 13 सूत्री मांग को लेकर प्रदेश के आह्वान पर आहूत चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी सबों को दी.
इनका बताना था कि छह जून से आठ जून तक केंद्र पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करने, नौ जून को प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना देने व 10 जून को सामूहिक उपवास रखने की घोषणा की गयी.
साथ ही तीन जुलाई को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना-उपवास सत्याग्रह एवं छह अगस्त से पटना के कारगील चौक पर अनिश्चितकालीन धरना-उपवास सत्याग्रह की जानकारी सबों को दी. इन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से इन सबों में शत प्रतिशत सहभागिता का आह्वान किया. मौके पर संघ के सचिव सहजादी खातून, कोषाध्यक्ष कुमारी अनिता देवी सहित सभी सेविका व सहायिका उपस्थित रहे.