परीक्षा परिणाम आते ही खिल उठे चेहरे
सीबीएसइ 10वीं : नेटवर्क की खराबी ने परीक्षार्थियों को किया बेचैन समस्तीपुर : सीबीएसइ दसवीं परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट देखने के साथ छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे. हालांकि नेट का सर्वर धीमा चलने के कारण छात्रों को परिणाम जानने में काफी परेशानी हो रही थी बावजूद इसके […]
सीबीएसइ 10वीं : नेटवर्क की खराबी ने परीक्षार्थियों को किया बेचैन
समस्तीपुर : सीबीएसइ दसवीं परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट देखने के साथ छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे. हालांकि नेट का सर्वर धीमा चलने के कारण छात्रों को परिणाम जानने में काफी परेशानी हो रही थी बावजूद इसके वे लगातार अपना रिजल्ट जानने के लिए विद्यालय प्रबंधन और साइबर कैफे में चक्कर लगाते रहे. देर संध्या धीरे धीरे सर्वर ने काम करना शुरू किया तो बच्चों के हाथ में उनका परीक्षा परिणाम आने लगा.
सेंटपाल वीरसिंहपुर विद्यालय प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उनके विद्यालय के 109 छात्र-छात्राओं को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. इसमें अनुभव कुमार, शिवम कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार आदि शामिल हैं. इधर, कैंपस पब्लिक स्कूल पूसा के चार छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इसमें सौरभ कुमार, सुमित कुमार, शुभम कुमार और अक्षत कुमार शामिल हैं.
रिजल्ट को ले साइबर कैफे में उमड़ी भीड़
समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के द्वारा 10वीं रिजल्ट तिथि की घोषणा किये जाने बाद से परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र-छात्राओं में रिजल्ट जानने के लिए गुरुवार की सुबह से ही व्याकुलता देखी गयी. दोपहर के बाद से अधिकांश छात्र-छात्रएं साइबर कैफे में पहुंच पहले रिजल्ट प्राप्त करने के लिए पंक्तिबद्ध खड़े थे.
ज्योंहि रिजल्ट की घोषणा की जानकारी छात्रों ाके टीवी के माध्यम से मिली. उनके अंदर अपने रिजल्ट जानने के लिए साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं कई छात्रों ने मोबाइल के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयासरत दिखने को मिले.
पीसी हाइस्कूल पटसा के 25 छात्रों को 10 सीजीपीए
हसनपुर : प्रखंड के पीसी हाई स्कूल के छात्रों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर फिर से क्षेत्र का मान बढाया है. यहां के 25 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. 24 छात्रों ने सीजीपीए 9.8 और अधिकांश छात्रों ने सीजीपीए नौ लाकर यह दिखा दिया है कि उनकी प्रतिभा में कहीं कोई कमी नहीं है. विद्यालय के निदेशक राम किशोराय ने परीक्षाफल पर खुशी प्रकट करते हुए सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दिया है.
वहीं प्रशासनिक प्राचार्य एमके चौधरी ने कहा है कि आपका लक्ष्य हमारा उद्देश्य का संस्थान का संदेश शत प्रतिशत कसौटी पर खड़ा उतरा है. जिसका श्रेय छात्रों व शिक्षकों को जाता है. जिन्होंने स्थायी टीम बना कर वर्षो से मेहनत कर रहे हैं.
विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, परीक्षा परिणाम को देख कर उनका कहना था कि अगर प्रबंधन कुशलता पूर्वक शिक्षकों एवं छात्रों के बीच समन्वय रहे तो परिणाम हमेशा ही आशा से अधिक मिलता है.