अतिक्रमण को लेकर तनाव
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना के बेझाडीह गांव में विश्वकर्मा चौक पर विश्वकर्मा पूजा को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव हो गया. यह तनाव मंगलवार को उस समय शुरू हो गया. जब पूजा को लेकर अतिक्रमित भूमि का खाली कराने की बात सामने आयी. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार की रात भगवती जागरण […]
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना के बेझाडीह गांव में विश्वकर्मा चौक पर विश्वकर्मा पूजा को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव हो गया. यह तनाव मंगलवार को उस समय शुरू हो गया. जब पूजा को लेकर अतिक्रमित भूमि का खाली कराने की बात सामने आयी. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार की रात भगवती जागरण कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमित भूमि खाली नहीं होने पर दो समुदाय के बीच तनाव हो गया. सूचना पर डीएम नवीन चंद्र झा, एसपी चंद्रिका प्रसाद, एसडीओ सुधीर कुमार, एएसपी आमीर जावेद, डीसीएलआर शिव कुमार शैव, सीओ सफी अख्तर, इंस्पेक्टर हरिमोहन प्रसाद, असरार अहमद, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. इस दौरान दोनों गुटों के लोगों से वार्ता की और मामले का सुलझाया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौक पर वर्षो से विश्वकर्मा पूजा व मुहर्रम का आयोजन हुआ करता था. इस बार विश्वकर्मा पूजा के दौरान भगवती जागरण करने भी तैयारी की गयी. लेकिन उक्त स्थल को एक गुट के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. इसको लेकर मंगलवार को भी विवाद हुआ. लेकिन एएसपी, सीओ, डीसीएलआर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मामले को सुलझा लिया. लेकिन बुधवार को फिर तनाव हो गया. इधर, डीएम नवीन चंद्र झा ने बताया कि वहां किसी भी तरह का कोई मामला नहीं है. मूर्ति विसर्जन कर दिया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने बताया कि उन्हें जो सूचना दी गयी थी, वह महज अफवाह था.