सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में संत जोसेफ का भी रहा जलवा
फोटो संख्या : 18 से 38 तक प्रतिनिधि, दलसिंहसराय . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित परिणाम में संत जोसेफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय का भी जलवा रहा़ करीब एक सौ बच्चों ने टेन सीजीपीए परिणाम प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है़ टेन सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में समीर सिंह वशिष्ठ, अंक्षाष […]
फोटो संख्या : 18 से 38 तक प्रतिनिधि, दलसिंहसराय . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित परिणाम में संत जोसेफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय का भी जलवा रहा़ करीब एक सौ बच्चों ने टेन सीजीपीए परिणाम प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है़ टेन सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में समीर सिंह वशिष्ठ, अंक्षाष कुमार, कीतन कुमार, अंशु कुमारी, मौसम कुमार, अनामिका झा, कुमारी अनुराधा, सौम्या सुमन, अपूर्वा, चंदन कुमार, उजवल कुंमार, अंकित कुमार, सोनल कुमारी, सुभम किशोर, ज्योति प्रकाश, गोविंद कुमार, वर्षा राज, स्वेता राज, अनुस्का राज, शिखा कुमारी, निधि कुमारी स्मृति प्रज्ञा, आसू कुमार, आस्था वंका, सयंक कुमार, सत्यजीत कुमार, रिया आनंद, विक्रम कुमार, हर्ष कुमार, सन्नी कुमार, शुभम कुमार, आदित्य नारायण, निशांत चौधरी, दिनेश कुमार समेत अन्य शामिल हैं़ वहीं 9़ 0 एवं इससे उपर के अंक परिणाम पाने वाले छात्र छात्राओं की संख्या भी एक सौ से अधिक है़ इसको लेकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों मेंं खुशी का माहौल है़ चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा ने सफलता को लेकर बच्चों की कड़ी मेहनत व लगन के साथ साथ विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है़ प्राचार्य उदय कुमार समेत रिजवान अहमद, रंजित कुमार ठाकुर, एके पांडेय,ऋषि कुमार, संतोष कुमार ,उमेश पंकज आदि शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधायी दी है़