शव के पहुंचते ही मचा कोहराम

सड़क जाम कर लोगांें ने किया मुआवजे कर मांग* पटना राइस मील में काम करता था युवक मोरवा. हलई ओपी के हलई गांव में शुक्रवार को एक युवक की लाश पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ सड़क जाम का मुआवजे की मांग की. हालांकि पुलिस की तत्परता से जाम तुरंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:05 PM

सड़क जाम कर लोगांें ने किया मुआवजे कर मांग* पटना राइस मील में काम करता था युवक मोरवा. हलई ओपी के हलई गांव में शुक्रवार को एक युवक की लाश पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ सड़क जाम का मुआवजे की मांग की. हालांकि पुलिस की तत्परता से जाम तुरंत समाप्त करा दिया गया. बताया जाता है कि राम उचित राय का पुत्र दीपक कुमार राय (26) पटना में खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक राइस मिल में काम करता था. लोग बताते हैं कि किसी कारणवश अत्यधिक पिटाई के कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस द्वारा उसकी लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. शव के आते ही लोग आक्रोशित हो गये. शुक्रवार की सुबह लोगांे ने एनएच 103 को जाम कर यातायात बाधित करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी हलई पुलिस को मिली. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. प्रखंड प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गयी. काफी समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना पटना जिला की है. सड़क यहां जाम करना अनुचित है. उन्होंने बताया कि बेवजह सड़क जाम करने वालों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version