निकसपुर कॉलेज पर होगा विधान सभा स्तरीय सम्मेलन 15 जून को लगेगा भाजपाइयों का जमावड़ा* कार्यकर्ताओं ने किया रूपरेखा की समीक्षामोरवा. इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय पर 15 जून को मोरवा विधान सभा स्तरीय सम्मेलन होगा. इस दिन क्षे़त्र के सारे भाजपाई एक साथ जुटकर एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. इसी तैयारियों के मद्देनजर निकसपुर पंचायत के चंदौली में मोरवा विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता ताजपुर के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने की. संचालन मोरवा प्रखंड मंडल अध्यक्ष सुनीत वर्मा ने किया. इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह कुशवाहा थे. सभा का मुख्य उद्देश्य 15 जून को होने वाले विधान सभा स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा पर मंथन करना था. तैयारियों की समीक्षा के क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पटोरी मंडल अध्यक्ष मनोज मांझी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्यामकांत मिश्रा, वरीय जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, रामभवन चौधरी, शरदेन्दु, सुरेश राय आदि ने अपने अपने विचार रखे. कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव की रूपरेखा इसी सम्मेलन के जरीये तय होगी. लोग इतनी एकजुटता दिखायें कि यहां से भाजपा ही जीत सकें. मौके पर ताजपुर प्रमुख सुरेश राय, धीरेंद्र कुमार धीरज, शत्रुघ्न शर्मा, रंधीर कुमार, मनोज कुमार शर्मा, सौरभ कुमार शर्मा, जवाहर सिंह, संतोष ठाकुर, भारत भूषण पांडेय, दिग्विजय नारायण सिंह, कैप्टन कमलेश निषाद, राज कुमार राय, अजय चौधरी आदि लोग मौजूद थे.
Advertisement
भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने पर बल
निकसपुर कॉलेज पर होगा विधान सभा स्तरीय सम्मेलन 15 जून को लगेगा भाजपाइयों का जमावड़ा* कार्यकर्ताओं ने किया रूपरेखा की समीक्षामोरवा. इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय पर 15 जून को मोरवा विधान सभा स्तरीय सम्मेलन होगा. इस दिन क्षे़त्र के सारे भाजपाई एक साथ जुटकर एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. इसी तैयारियों के मद्देनजर निकसपुर पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement