73 में से आठ गार्ड का हुआ सलेक्शन
मामले की जांच कर रही रेल विजिलेंस मंडल प्रशासन के बोर्ड ने किया था सेलेक्शन समस्तीपुर. मंडल के गार्ड के 98 रिक्त पदों पर मंडल प्रशासन ने बोर्ड बनाकर उसकी नियुक्ति की थी. जिसमें परीक्षा में 73 गार्ड ही पास मंडल के बने बोर्ड में पास हो पाये. पास होने के बाद उसे प्रशिक्षण के […]
मामले की जांच कर रही रेल विजिलेंस मंडल प्रशासन के बोर्ड ने किया था सेलेक्शन समस्तीपुर. मंडल के गार्ड के 98 रिक्त पदों पर मंडल प्रशासन ने बोर्ड बनाकर उसकी नियुक्ति की थी. जिसमें परीक्षा में 73 गार्ड ही पास मंडल के बने बोर्ड में पास हो पाये. पास होने के बाद उसे प्रशिक्षण के लिये मुजफ्फरपुर जेटीएस प्रशिक्षण केन्द्र मे भेजा गया. जिसमें उसकी प्रशिक्षण हुई तो उसमें 73 में 8 गार्ड को ही चयन किया गया. सूत्रों की माने तो इस जिन गार्डों का चयन नहीं हुआ इसकी सूचना रेल विजिलेंस को दी गयी. विजिलेंस ने परीक्षा के दिन ही प्रशिक्षण केन्द्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. बताया जाता है कि आपरेटिंग के सवाल करने पर प्वाइंटस मेन पास हो गये तो पर उनसे जब वाणिज्य विभाग के सवाल किये गये तो उसमें 67 का चयन नहीं हुआ. विजिलेंस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही इससे पूर्व नरकटियागंज के एक कर्मचारी जिसका चयन नहीं हो पाया वो इसकी शिकायत रेल विजिलेंस को कर चुके हैं. पूछने पर पूर्व मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने बताया कि मामला विजिलेंस के पास है इसलिए कुछ कहना मुश्किल है. हालांकि इस संबंध में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है.