समस्तीपुर अपडेट ::::::::2
पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरितविभूतिपुर . प्रखंड के देशरी गांव में अग्नि कांड पीडि़तों के बीच सीपीएम पार्टी जिला सचिव राम दयाल भारती व पूर्व जिला सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में सात परिवारों के बीच वस्त्र एवं अनाज वितरित किया गया. उक्त परिवार के मैट्रिक व इंटर के छात्रों के बीच एक-एक सेट […]
पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरितविभूतिपुर . प्रखंड के देशरी गांव में अग्नि कांड पीडि़तों के बीच सीपीएम पार्टी जिला सचिव राम दयाल भारती व पूर्व जिला सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में सात परिवारों के बीच वस्त्र एवं अनाज वितरित किया गया. उक्त परिवार के मैट्रिक व इंटर के छात्रों के बीच एक-एक सेट अध्ययन सामग्री भी वितरित किये गये. साथ ही इंदिरा आवास की मांग करते हुए सभा को अजय कुमार, महेश कुमार, विश्वनाथ महतो, ब्रहमदेव महतो, ललन सिंह आदि ने संबोधित किया.