गृहरक्षकों ने विधायक को घेरा
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के राज्य इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा जिले के विभिन्न विधायकों का घेराव गृहरक्षकों ने शनिवार को किया. इस क्रम में वे अपनी पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायकों को सौंपा. जिला मुख्यालय में आयोजित धरना स्थल पर […]
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के राज्य इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा जिले के विभिन्न विधायकों का घेराव गृहरक्षकों ने शनिवार को किया. इस क्रम में वे अपनी पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायकों को सौंपा. जिला मुख्यालय में आयोजित धरना स्थल पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पहुंचकर उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से किये जा रहे प्रदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनसे मांग पत्र लिया. संघ ने शिष्टमंडल बनाकर मोहिउद्दीननगर विधायक अजय कुमार बुल्गानीन, विधायक राम बालक सिंह, कल्याणपुर विधायक मंजू कुमारी को मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय, कैलाश कुमार झा, रामप्रीत राय, राम उदगार सिंह, राम कुमार पाठक, अरुण शर्मा, केके झा, अमरनाथ झा, राम बालक, राम लखन राय, गीरधर झा, दिनेश कुमार सुमन, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, गौरी शंकर झा, विनोद कुमार पासवान, विरेंद्र मंडल, अश्वनी लाल, राम चंद्र झा, राम नरेश लाल दास आदि सक्रिय थे.