घायल बच्ची के पिता के साथ मारपीट

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के मोगलानीचक गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर दुर्घटना में घायल बच्ची के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया. इस आशय की एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त गांव के राम सुशील महतो ने तीन लोगों को आरोपित किया है़ प्राथमिकी में कहा है कि उनकी आठ वर्षीय पुत्री दरवाजे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:05 PM

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के मोगलानीचक गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर दुर्घटना में घायल बच्ची के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया. इस आशय की एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त गांव के राम सुशील महतो ने तीन लोगों को आरोपित किया है़ प्राथमिकी में कहा है कि उनकी आठ वर्षीय पुत्री दरवाजे पर बैठी थी़ इसी बीच गांव के ही शनि कुमार सिंह लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए उनकी पुत्री का पैर तोड़ दिया़ वहीं जब वो अपनी पुत्री को लेकर उनके दरवाजे पर गये तो शनि, शनि का दादा सहित तीन लोगों ने मिल कर उनको मारपीट कर घायल कर दिया़ इधर थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान की बात कही है़ दूसरी ओर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में हुये एक विवाद में भतीजा-भतीजी ने मिलकर चाचा को घायल कर दिया. सदर अस्पताल में दिये अपने फर्द बयान में उक्त गांव के किशोर राय ने कहा है कि वो काम करने दरभंगा जा रहे थे़ इसी बीच उनका भाई बिजली बिल का पैसा मांगा़ वहीं उनके द्वारा इनकार करने पर उनके भाई के आदेश पर उनका भतीजा मन्नु कुमार, चुन्नु कुमार व भतीजी ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया़ साथ ही गले से सोने की चेन छीन ली.