किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगा रेलवे कारखाना : सीएमई

समस्तीपुर. रेलवे कारखाना को किसी क ीमत पर बंद नहीं होने दिया जायेगा. सीएमई रमेशचन्द्रा ने कारखाना में कर्मचारियों के लिये साइकिल स्टैंड के अलावा टूल बाक्स सहित शौचालय का उद्घाटन किया. इसी क्रम में सीएमई श्री चन्द्रा ने कारखाना में हो रही कमी को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इसमें संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

समस्तीपुर. रेलवे कारखाना को किसी क ीमत पर बंद नहीं होने दिया जायेगा. सीएमई रमेशचन्द्रा ने कारखाना में कर्मचारियों के लिये साइकिल स्टैंड के अलावा टूल बाक्स सहित शौचालय का उद्घाटन किया. इसी क्रम में सीएमई श्री चन्द्रा ने कारखाना में हो रही कमी को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इसमें संसाधन की कमी को लेकर क्लास भी लगायी. हर हाल में कारखाना को सुचारू रूप से चलाने में आ रही कमी को लेकर एक रिपोर्ट कारखाना प्रबंधक से मांगी. जिसमें कपलर सहित अन्य सामानों की कमी रहती है. कारखाना को जितनी सामान बैगन बनाने में चाहिये वह उपलब्ध नहीं हो पाता है. जिससे रेल के कामों में काफी परेशानियां होती है. इसी क्रम में डीजल शेड के अलावा वर्क शाप सहित स्टेशनों पर चल रेल की विकास योजनाओं के साथ पखवाड़ा दिवस पर एडीआरएम श्री दोहरे से जानकारी मांगी. श्री देाहरे ने बताया कि हर हाल में कारखाना को बेहतर सुविधा दी जायेगी. सामानों की कमी नहीं होने दिया जायेगा. सीनियर डीएमई महेश कुमार राय, कारखाना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version