Advertisement
इंटर आर्ट्स में फिर रहा बेटियों का दबदबा
समस्तीपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट आर्ट्स के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. प्रकाशित परिणाम के मुताबिक एक बार फिर जिले की बेटियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ दिया है. वर्ष 2015 की परीक्षा में जिले के विभिन्न कॉलेजों से कुल 22060 छात्र-छात्रओं ने फार्म भरे थे. इसमें छात्रों की संख्या 7976 […]
समस्तीपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट आर्ट्स के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. प्रकाशित परिणाम के मुताबिक एक बार फिर जिले की बेटियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ दिया है.
वर्ष 2015 की परीक्षा में जिले के विभिन्न कॉलेजों से कुल 22060 छात्र-छात्रओं ने फार्म भरे थे. इसमें छात्रों की संख्या 7976 था. वहीं लड़कियों की संख्या 14084 थी. इसमें से 7771 छात्र परीक्षा में शामिल हुए तो 13894 छात्रएं परीक्षा में हिस्सा लिया.
इसमें से 7938 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें 1175 छात्र व 6763 छात्रएं शामिल हैं. इसी तरह 10116 परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ है. इसमें 4419 छात्र और 5697 छात्रएं शामिल हैं. इसके अलावा 957 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है.
इसमें 682 छात्र और 275 छात्रएं शामिल हैं. इसके अलावा 72 छात्र-छात्रएं पास हुए हैं. इसमें 20 छात्र और 52 छात्रएं शामिल हैं. इस तरह कुल 19083 छात्र-छात्रएं सफल रही है. इसमें 6296 छात्र और 12787 छात्रएं शामिल हैं. ओवर ऑल इंटरमीडिएट का रिजल्ट 88.08 प्रतिशत रहा है. इसमें छात्रों का प्रदर्शन 81.01 प्रतिशत है तो 92.03 प्रतिशत छात्रओं का प्रदर्शन सफल रहा है. वहीं 230 छात्र-छात्रओं का रिजल्ट अभी विचाराधीन है.
इसमें 88 छात्र और 142 छात्रओं का रिजल्ट पेंडिंग में है. ज्ञात हो कि 395 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. इसमें 205 छात्र और 190 छात्रएं शामिल हैं. कुल मिला कर देखा जाय तो इस बार जिले के छात्र-छात्रओं का प्रदर्शन काफी बेहतर प्रतीत हो रहा है. यह जिले में शिक्षा के प्रति छात्र-छात्रओं का बढते लगाव की ओर इंगित कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement