स्वास्थ्य संविदा कर्मी आज से हड़ताल पर
वर्ष 2013 में दिया था नियमित करने का आश्वासनवार्षिक मानदेय वृद्धि का भी था आश्वासन30 संविदा कर्मी हैं यहां नियुक्तप्रतिनिधि, वारिसनगर राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ द्वारा घोषित हड़ताल के आलोक में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी एक जून से हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार राय का […]
वर्ष 2013 में दिया था नियमित करने का आश्वासनवार्षिक मानदेय वृद्धि का भी था आश्वासन30 संविदा कर्मी हैं यहां नियुक्तप्रतिनिधि, वारिसनगर राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ द्वारा घोषित हड़ताल के आलोक में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी एक जून से हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार राय का बताना था कि सभी संविदा कर्मी वर्ष 2005 से स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अधीन राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार अंतर्गत जिला से प्रखंड स्तर तक तक कार्यरत हैं. वर्ष 2013 में सरकार के स्तर पर नियमति तथा मानदेय वृद्धि आदि का आश्वासन भी दिया गया था. बावजूद अब तक मांग पूरी नहीं होने पर सभी संविदा कर्मी मानसिक अवसाद से ग्रसित हो चुके हैं कि पता नहीं भविष्य क्या होगा? इनका बताना था कि इन्हीं सब बातों को लेकर 23 मई को पटना में संघ की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें 1 जून से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. इस आलोक में सभी 30 स्वास्थ्य संविदा कर्मी के हड़ताल पर जाने की बातें कहते हुए इनका बताना था कि हड़ताल के दौरान शांतिपूर्वक किसी अन्य सरकारी कामों में रूकावट नहीं किया जायेगा. मौके पर संघ के सचिव ललिता कुमारी, कोषाध्यक्ष अमति कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनीत कुमार, मंत्री राजीव रंजन, संयुक्त मंत्री एकता झा, कार्यालय मंत्री वीणा कुमारी, संघर्ष मंत्री नीलू कुमारी आदि मौजूद रहे. हड़ताल से इन कायार्ें पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव 102 एम्बुलेंस सेवा होगी प्रभावितजननी बाल सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान होगा प्रभावितमातृ – शिशु का नहीं हो सकेगा वेब पोर्टल पर पंजीकरणमानव संसाधन से संबंधित प्रतिवेदन नहीं हो पायेगा अद्यतननियमति टीकाकरण, पल्स पोलियो, मिशन इन्द्रधनुष होगा प्रभावितपरिवार नियोजन कार्यक्र म भी होगा प्रभावित