प्रेमिका ने प्रेमी के घर दिया धरना तो ग्रामीणों ने करायी शादी
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकड़ा गांव में प्रेमिका ने प्रेमी युवक के घर पर धरना दिया तो मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों ने उसकी शादी करा दी. उक्त गांव का राजेंद्र राय का पुत्र अमरेश कुमार राय दिल्ली में वर्ष 12 में पढ़ता था. अचानक वहीं पढ़ने के सिलसिला में लड़की पूनम कुमारी दिल्ली निवासी […]
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकड़ा गांव में प्रेमिका ने प्रेमी युवक के घर पर धरना दिया तो मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों ने उसकी शादी करा दी. उक्त गांव का राजेंद्र राय का पुत्र अमरेश कुमार राय दिल्ली में वर्ष 12 में पढ़ता था. अचानक वहीं पढ़ने के सिलसिला में लड़की पूनम कुमारी दिल्ली निवासी से प्रेम संबंध हो गया. दोनों एक साथ पढ़ते थे. अमरेश उक्त लड़की को शादी का प्रलोभन देकर दो वर्ष तक एक साथ रहा. प्रेमी युवक ने प्रेमिका को छोड़ दिल्ली से अपने घर चला आया. यहां आ दूसरी शादी करने का इरादा बना लिया. इसकी जानकारी प्रेमिक ा को लग गयी. इसके बाद वह युवक के घर आकर धरना दे दिया. घटना के बारे में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार व सरपंच हरेराम मिश्र को लगी. दोनों ने सामाजिक स्तर पर बातचीत कर दोनों की शादी करा दी.