ताजपुर. आगामी सात जून को पुन: निर्धारित विशेष कैंप में मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने व हटाने तथा प्रपत्र 6,7 एवं 8 को अंग्रेजी व हिन्दी में भरने आदि कायार्ें में लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पिछले 24 मई को मतदाता सूची सुधार के लिये लगाये गये शिविर में अनुपस्थित पाये गये बीएलओ से प्रतिवेदन मांगे गये हैं. इस संबंध में अबु मोहम्मद फखरूद्दीन ने बताया कि निर्वाचन प्रशाखा को प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर उक्त तिथि को शिविर नहीं लगाये जाने तथा संबंधित बीएलओ से अनुपस्थित पाये जाने की शिकायतें मिली थी. दूसरी ओर स्थानीय बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा ने सभी पंचायत सचिवों को एक जून तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापित अभिलेख जमा करने के सख्त निर्देश दिये हैं. बकौल बीडीओ पटना हाइकोर्ट के आदेश के मुताबिक निगरानी अन्वेशन ब्यूरो की जांच के लिये वर्ष 2003 से वर्ष 2015 तक नियोजित शिक्षकों के अभिलेख जमा करने को कहा गया है.
गायब बीएलओ से मांगे गये प्रतिवेदन
ताजपुर. आगामी सात जून को पुन: निर्धारित विशेष कैंप में मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने व हटाने तथा प्रपत्र 6,7 एवं 8 को अंग्रेजी व हिन्दी में भरने आदि कायार्ें में लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पिछले 24 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है